Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Maa Status in Hindi & English Maa Status in Hindi - माँ स्टेटस हिंदी में

ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है

ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती हैज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।

See More From: Maa Status in Hindi
पहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थीपहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थी,
अब हमें धूप जगाती है तो दुःख होता है।

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगाअभी ज़िन्दा है माँ मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ, दुआएं भी साथ चलती है।

माँ हाथ रख दे सिर पर तो हिम्मत मिल जाएमाँ हाथ रख दे सिर पर तो हिम्मत मिल जाए,
माँ मुस्कुरा दे एक बार तो जन्नत मिल जाए।

वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता होवो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो,
ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है।

नहीं हो सकता कभी तेरा ऊंचा किसी भी माँ से ए खुदानहीं हो सकता कभी तेरा ऊंचा, किसी भी माँ से ए खुदा
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इंसान बनती है।

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआयूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।

ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती हैज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।

लफ्ज़ अलग है जज़्बात वही हैलफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,
माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।

खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव सेखाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से,
बासी भी हो गई है, तो लज़्ज़त वही रही।

तूने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगीतूने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगी,
जाकर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम।

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँपूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है मांँ।

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखीखूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।

माँ की ममता की तारीफ़ ना पूछोमाँ की ममता की तारीफ़ ना पूछो,
चिड़ियाँ भी साँप से लड़ जाती है।

बलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैबलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती है,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती है।

काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा हैकाला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है।

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल हैमाँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गयाऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया।

हर गली हर शहर हर देश-विदेश देखाहर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

माँ मेरी दौलत है और माँ ही मेरी शान हैमाँ मेरी दौलत है और माँ ही मेरी शान है,
उसके कदमों में ही तो मेरा सारा जहान है।

ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीबए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।


Categories