Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Maa Status in Hindi & English Maa Status in Hindi - माँ स्टेटस हिंदी में

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँपूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है मांँ।

See More From: Maa Status in Hindi
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीबए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँसीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँस्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,
जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।

पहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थीपहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थी,
अब हमें धूप जगाती है तो दुःख होता है।

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जायेसर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती हैइस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल हैमाँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलतीकौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।

हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएहम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयीन तेरे हिस्से आयी, न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

तूने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगीतूने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगी,
जाकर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम।

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँभूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती हैसाथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।

दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझेदिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से।

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती हैजब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गयाऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया।

ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती हैज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।

लफ्ज़ अलग है जज़्बात वही हैलफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,
माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।

भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारीभूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।

सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता हैसूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।


Categories