Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Maa Status in Hindi & English Maa Status in Hindi - माँ स्टेटस हिंदी में

हर गली हर शहर हर देश-विदेश देखा

हर गली हर शहर हर देश-विदेश देखाहर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

See More From: Maa Status in Hindi
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लियामुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँभूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

माँ तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख देमाँ तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।

अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता हैअपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।

जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँजब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ,
मुझे वो तेरा बहुत आँसू बहाना याद आता है।

एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोईएक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई,
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती हैइस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती हैज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।

बच्चे को जब चोट लगती है तब माँ रोती हैबच्चे को जब चोट लगती है तब माँ रोती है,
ऐसा प्यार किसी और रिश्ते में कहाँ होता है।

खाली पड़ा था मकान मेराखाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।

माँ हाथ रख दे सिर पर तो हिम्मत मिल जाएमाँ हाथ रख दे सिर पर तो हिम्मत मिल जाए,
माँ मुस्कुरा दे एक बार तो जन्नत मिल जाए।

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयीन तेरे हिस्से आयी, न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत हैमुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,
माँ का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।

वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता होवो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो,
ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है।

हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएहम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गयाऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया।

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझेकुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे,
माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।

सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता हैसूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।

बलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैबलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती है,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती है।

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिनतेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।


Categories