Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Shayari Sad Shayari Images For Girls in Hindi - सॅड शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी

दिल से खेलना तो हमे भी आता है

दिल से खेलना तो हमे भी आता हैदिल से खेलना तो हमे भी आता है,
लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए,
वो खेल हमे पसंद नही।

See More From: Sad Shayari For Girls
वफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवावफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवा,
हमें जब भी प्यार हुआ बेकदरों से हुआ।

किसके पास है इतना समय जो हमें याद कर सकेकिसके पास है इतना समय जो हमें याद कर सके,
कोई नहीं है इतना सच्चा जो दिल से प्यार कर सके।

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभीनिकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।

काश वो समझते इस दिल की तड़प कोकाश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

मेरे ज़ज्बात की कदर ही कहाँमेरे ज़ज्बात की कदर ही कहाँ,
सिर्फ इलज़ाम लगाना ही उनकी फितरत है।

आवाज नहीं होती दिल टूटने कीआवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है।

हर सिग्नल तेरी याद दिलाता हैहर सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था।

इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंनेइस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।

सोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगासोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगा,
मंजिल तो सामने होगी पर रास्ता न होगा।

बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होताबनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता,
जब बी देखता वो अपने हाथों को,
उसे हमारा ख़याल तो आया होता।

इतनी फुर्सत किसको है जो हमारी याद में आंसू बहायेइतनी फुर्सत किसको है,
जो हमारी याद में आंसू बहाये,
कोई नहीं इस दुनिया में,
जो हमे इस तरह से चाहे।

दिल पर किसी के यु ऐतबार न करोदिल पर किसी के यु ऐतबार न करो,
दिल से किसी का इंतज़ार न करो,
कांटे ही कांटे है इस राह में,
हद से भी ज़्यादा किसी से प्यार न करो।

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दोतुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले।

प्यार करके जताए ये जरुरी तो नहींप्यार करके जताए ये जरुरी तो नहीं,
याद करके कोई बताए ये जरुरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आए ये जरुरी तो नहीं।

पता ही नहीं चला कब वो दोस्त से प्यार बन गयापता ही नहीं चला कब वो दोस्त से प्यार बन गया,
साथ गुजरा हुआ कुछ पल आज यादगार बन गया,
कर न सके उनसे इज़हार हम इस बात का,
और देखते ही देखते वह किसी और के दिलदार बन गया।

हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमकोहमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो।

तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आयातुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया।

बहुत समझाती हूँ मैं इस दिल को कीबहुत समझाती हूँ मैं इस दिल को की,
जिस रास्ते मैं कांटे हो उस रस्ते नहीं जाना है,
वहां धोके की दुनिया है और धोखा नहीं खाना है।

एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसेएक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरीबेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।


Categories