Trending - Holi

Friday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Maa Shayari in Hindi & English Maa Shayari in Hindi - माँ शायरी हिंदी में

वक़्त आँखों से जब नींदें चुरा लेता है

वक़्त आँखों से जब नींदें चुरा लेता हैवक़्त आँखों से जब नींदें चुरा लेता है,
दर्द आँखों में घरौंदा बना लेता है,
ज़ख्म यादों के सिरहाने बैठ जाता है,
माँ की गोद तन्हाई को बना लेता है।

See More From: Maa Shayari in Hindi
सोच बदल कर देखिए जिंदगी बदल जाएगीसोच बदल कर देखिए जिंदगी बदल जाएगी,
मंदिर में किसे खुश करने जाते है,
जब भगवान घर में ही उदास बैठे है।

मंज़िल दूर और सफ़र बहुत हैमंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दूवाओं में असर बहुत है।

माँ मुझको लोरी सुना दो अपनी गोद में मुझे सुला लोमाँ मुझको लोरी सुना दो,
अपनी गोद में मुझे सुला लो,
वही चंदा मामा वाली,
सात खिलौनों वाली लोरी फिर से सुना दो।

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती हैबिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

सोच समझ कर बर्बाद करना मुझेसोच समझ कर बर्बाद करना मुझे,
बहुत प्यार से पाला है मेरी माँ ने मुझे।

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँजिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

ज़िंदगी में उसका दुलार काफ़ी हैज़िंदगी में उसका दुलार काफ़ी है,
सर पर उसका हाथ काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
माँ का तो बस एहसास ही काफ़ी है।

माँ खुद भूखी होती है मुझे खिलाती हैमाँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है,
खुद दुःखी होती है, मुझे चैन की नींद सुलाती है।

वक़्त आँखों से जब नींदें चुरा लेता हैवक़्त आँखों से जब नींदें चुरा लेता है,
दर्द आँखों में घरौंदा बना लेता है,
ज़ख्म यादों के सिरहाने बैठ जाता है,
माँ की गोद तन्हाई को बना लेता है।

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाएसर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिनपहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।

दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयीदिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखीखूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी।

एक हस्ती है जो जान है मेरीएक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।

माँ कर देती है पर गिनाती नहीं हैमाँ कर देती है पर गिनाती नहीं है,
वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।

मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती हैमां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।

चलती फिरती आंखों से अजां देखी हैचलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

न अपनों से खुलता है न ही गैरों से खुलता हैन अपनों से खुलता है न ही गैरों से खुलता है,
ये जन्नत का दरवाज़ा है माँ के पैरो से खुलता है।

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता हैसख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का ही असर लगता है।

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओमाँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।


Categories