Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Good Morning Shayari Good Morning Shayari

Good Morning Shayari in Hindi - गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी

Share :


हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैंहर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहनाखुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना।

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर देहर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।

उठ कर देखिए सुबह का नज़ाराउठ कर देखिए सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी, मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद ओर छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप Good Morning हमारा।

फूलों सी महकती हो ये नई सुबह तेरीफूलों सी महकती हो ये नई सुबह तेरी,
बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से, मंजूर हो मेरी।

हो होंठो पर हँसी और आँखों में ख़ुशीहो होंठो पर हँसी और आँखों में ख़ुशी,
ग़मों का कही भी कोई नामो-निशां ना हो,
हर सुबह लाये तुम्हारे लिए इतनी खुशियां,
जिनकी कभी भी कोई शाम ना हो

सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती हैसुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।

फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया हैफिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।

आई है सुबह वो रोशनी लेकेआई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।

फिर सुबह एक नई रोशन हुईफिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।

ए सुबह तुम जब भी आना सबके लिए खुशियां लानाए सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर देतेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गयाजाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमें एहसास भी न हुआ और,
कोई हमारी सुबह की ज़रुरत बन गया।

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहींहमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती हैसुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔसपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।

ताज़ी हवा में फूलों की महक होताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जायेआपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपकोसुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।

नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलोनींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा ढोलो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो.

सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल देसुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे।

जब रात को आपकी याद आती हैजब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा हैदिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है,
फिर लगा कि यह मुझसे मज़ाक कर रहा है,
जब आई हिचकी तो याद आया कि कोई,
मेरी गुड मॉर्निंग विश का इंतज़ार कर रहा है।

निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रातनिकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत,
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात,
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत।

किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोजकिसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना।

काश कोई ऐसी सुबह मिले मुकद्दर मैंकाश कोई ऐसी सुबह मिले मुकद्दर मैं,
आँख जो खुले तेरी चूड़ियों की छन-छन से।

उसके ख्यालो मे हम खो रहे होतेउसके ख्यालो मे हम खो रहे होते,
उसकी बाहों मे हम रो रहे होते,
आपसे गुड मार्निंग कहने के लिए जाग गए,
वरना अब तक हम सो रहे होतें।

तुम नहीं होते तो हम कब का खो गए होतेतुम नहीं होते तो हम कब का खो गए होते,
अपने इस जीवन से बहुत पहले ही रूसवा हो गए होते,
वैसे तो हम उठे हैं तुम्हे “गुड मॉर्निंग” कहने के लिए,
वर्ना अब तक तो हम सो रहे होते।

बिन मौसम कभी बरसात नहीं होतीबिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं,
आपको Good Morning किये बिना,
दिन की शुरुआत नहीं होती।

प्यार के फूल आपके नाम करता हूँप्यार के फूल आपके नाम करता हूँ,
आपकी मुस्कराहट को मैं सलाम करता हूँ,
बन जाए आपकी ज़िन्दगी खुशियों का घर,
यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूँ।

गुलशन में भँवरो का फेरा हो गयागुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया।

सूरज निकलते ही पुरी दुनिया अपने कामों में व्यस्त होती हैसूरज निकलते ही पुरी दुनिया अपने कामों में व्यस्त होती है,
आँखें खुलते ही हमारे दिल में एक हलचल होती है,
सदा ख़ुशियाँ बनी रहें तुम्हारे आंगन में,
इसी दुआ के साथ मेरी आँखें बंद होती है ।

चहचहाती चिड़िया खूबसूरती से भरा सवेराचहचहाती चिड़िया, खूबसूरती से भरा सवेरा,
फूलो और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा,
किरने कह रही है जग जाओ,
आपकी झलक के बिना कुछ नहीं हैं पूरा।

फूलों की तरह खिलते रहो सूरज की तरह चमकते रहोफूलों की तरह खिलते रहो,
सूरज की तरह चमकते रहो,
और सारा दिन आप हँसते रहो।

सूरज के निकलने का समय हो गया हैसूरज के निकलने का समय हो गया है,
फूलों के खिलने का समय हो गया है,
जाग भी जाओ ऐ दोस्त इस मीठी नींद से,
सपनों को सच करने का समय हो गया है।

सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती हैसवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।

गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रातगुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात,
याद आ गई फिर से वही मीठी सी बात,
हो हर लम्हा तुम्हारी खुशियों से मुलाकात,
इसलिए करना मुस्कराहट के साथ,
अपने इस नए दिन की शुरुआत।

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेराफूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठासकोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात।

अँधेरी रात गयी हैं चमकता दिन खिला हैंअँधेरी रात गयी हैं चमकता दिन खिला हैं,
पुरे जहा में मैंने सिर्फ आपको चुना हैं।

अँधेरा गया उजाला आया चमकता खिलता दिन लायाअँधेरा गया उजाला आया,
चमकता खिलता दिन लाया,
चलो बनाये यादगार इसे,
क्योकि कोई न जाने कल की माया।

उग गया हैं सूरज छुप गयी हैं रातउग गया हैं सूरज छुप गयी हैं रात,
अब आखे खोलो सनम,
और करो हमसे कुछ प्यारी बात।

उगता सवेरा छुपती रात हम दिल में छुपाये बैठे हैं हजारो बातउगता सवेरा छुपती रात,
हम दिल में छुपाये बैठे हैं हजारो बात,
हर सुबह सोचते हैं कह दे,
पर समझ नहीं पाते कैसे कहे ये बात।

अपने आप को बदलने से ही होता हैं नया दिनअपने आप को बदलने से ही होता हैं नया दिन,
सिर्फ सूरज के निकल जाने से नहीं होता हैं नया दिन।

सुहानी रात कभी प्यारी सुबह का इंतेज़ार नही करतीसुहानी रात कभी प्यारी सुबह का इंतेज़ार नही करती,
ख़ुश्बू कभी भी किसी मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो पल भी जी रहे हो उसे हँसी और ख़ुशी से जीयो ,
क्योंकि मौत कभी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।

सोचा की कुछ तेरे शहर थोड़ी देर में रुकता चलूँसोचा की कुछ तेरे शहर थोड़ी देर में रुकता चलूँ,
एक प्यारे से SMS से सलाम तुझको करता चलूँ,
सूरज की किरणें बनकर तुझे छूता चलूँ,
फिर याद आया की तु किसी और के साथ मशरूफ है,
क्यूँ पुराने ज़ख़्म फिरसे अदा करते चलूँ।

सूरज निकलने का समय हो गयासूरज निकलने का समय हो गया,
कलियों के खिलने का समय हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरी मोहब्बत,
आपके सपने सच होने का वक़्त हो गया हैं !

नयी है सुबह नया है सवेरानयी है सुबह नया है सवेरा,
इस प्यारे सूरज का वही प्यारा सा चेहरा,
Good morning बोल कर खिलाओ,
अपने  हर एक सम्बंधियों का चेहरा।

सूरज निकलने का वक़्त हो गयासूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।




Categories