हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो।
नहीं बता सकती हूँ की,
क्या हाल दिल का मेरा है,
बस इतना समझ लो तुम बिन,
ना ज़िन्दगी में मेरे सवेरा है।
पता ही नहीं चला कब वो दोस्त से प्यार बन गया,
साथ गुजरा हुआ कुछ पल आज यादगार बन गया,
कर न सके उनसे इज़हार हम इस बात का,
और देखते ही देखते वह किसी और के दिलदार बन गया।
मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे?
चुटकियाँ बजा के वो बोले… ऐसे, ऐसे, ऐसे।
ग़म हूँ, दर्द हूँ, साज़ हूँ, या आवाज़ हूँ,
बस जो भी हूँ तुम बिन बहुत उदास हूँ।
दुश्मनों की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए।
नहीं डर लगता मुझे अब गैरों से,
क्यों की मिला है दर्द मुझे अपनों से।
हर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले।
एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से।
इंतजार उसका जिस को अहसास तक नहीं,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।