Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Shayari Sad Shayari Images For Girls in Hindi - सॅड शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी

मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला

मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वालामिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता।

See More From: Sad Shayari For Girls
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमकोहमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो।

नहीं बता सकती हूँ की क्या हाल दिल का मेरा हैनहीं बता सकती हूँ की,
क्या हाल दिल का मेरा है,
बस इतना समझ लो तुम बिन,
ना ज़िन्दगी में मेरे सवेरा है।

पता ही नहीं चला कब वो दोस्त से प्यार बन गयापता ही नहीं चला कब वो दोस्त से प्यार बन गया,
साथ गुजरा हुआ कुछ पल आज यादगार बन गया,
कर न सके उनसे इज़हार हम इस बात का,
और देखते ही देखते वह किसी और के दिलदार बन गया।

मैंने पूछा उनसे भुला दिया मुझको कैसेमैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे?
चुटकियाँ बजा के वो बोले… ऐसे, ऐसे, ऐसे।

ग़म हूँ दर्द हूँ साज़ हूँ या आवाज़ हूँग़म हूँ, दर्द हूँ, साज़ हूँ, या आवाज़ हूँ,
बस जो भी हूँ तुम बिन बहुत उदास हूँ।

दुश्मनों की अब किसे जरूरत हैदुश्मनों की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए।

नहीं डर लगता मुझे अब गैरों सेनहीं डर लगता मुझे अब गैरों से,
क्यों की मिला है दर्द मुझे अपनों से।

हर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुलाहर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले।

एक खेल रत्न उसको भी दे दोएक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से।

इंतजार उसका जिस को अहसास तक नहींइंतजार उसका जिस को अहसास तक नहीं,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।

तुम दोस्ती को मोहब्बत में बदलना चाहते थेतुम दोस्ती को मोहब्बत में बदलना चाहते थे,
देखा इस मोहब्बत ने हमें दूर कर दिया।

एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसेएक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क मेंनींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता।

आज हम है कल हमारी यादें होगीआज हम है कल हमारी यादें होगी,
जब हम न होंगे तब हमारी बातें होगी,
कभी पल्टाओगे ज़िन्दगी के ये पन्ने तो,
शायद आप की आँखों से भी बारिश होगी।

सोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगासोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगा,
मंजिल तो सामने होगी पर रास्ता न होगा।

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थेजो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
दिल की उम्मीदों का हौंसला तो देखो।

दिल से खेलना तो हमे भी आता हैदिल से खेलना तो हमे भी आता है,
लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए,
वो खेल हमे पसंद नही।

हमें सताने की जरुरत क्या थीहमें सताने की जरुरत क्या थी,
दिल मेरा जलाने की जरुरत क्या थी,
इश्क़ नहीं था मुझसे तो कह दिया होता,
मजाक मेरा यु बनाने की जरुरत क्या थी।

बहुत साल बीत गये तुम्हे देखे बिनाबहुत साल बीत गये तुम्हे देखे बिना,
आज भी सपने बस तेरे आते हैं।

इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंनेइस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।


Categories