Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Holi Status in Hindi & English Happy Holi Status in Hindi - हिंदी हैप्पी होली स्टेटस

इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायें

इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायेंइस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायें,
सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जायें।

कुदरत का हर रंग आप पर बरसेकुदरत का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे।

हंसी की अबीर से रंगे आपके गालहंसी की अबीर से रंगे आपके गाल,
ये होली आपके लिए जो खुशियां लाए।

मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आजमोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भिगा देंगे आज।

होली में हो गया है मेरा बुरा हालहोली में हो गया है मेरा बुरा हाल,
रंगों से भिगोकर तुम्हे कर देंगे बेहाल।

चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार हैचेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है,
हमने गुलाल और को मलने नहीं दिया।

बदरी छाई है फाल्गुन की फिर हुड़ दंग मचाएंगेबदरी छाई है फाल्गुन की, फिर हुड़ दंग मचाएंगे,
एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे।

इश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमनेइश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग हमारा होता।

जिंदगी की सारी खुशियां आपके ऊपर रंग बनकर बरस जाएजिंदगी की सारी खुशियां, आपके ऊपर रंग बनकर बरस जाए,
आपको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

दिलो के मिलने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम हैदिलो के मिलने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगो में डूब जाने का मौसम है।

सारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हमसारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हम,
इस तरह होली आज मनायेंगें हम।

कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होलीकभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली,
ए मेरे यार, आप सबको मुबारक हो ये होली।

आज मुबारक कल मुबारक होली का हर पल मुबारकआज मुबारक कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में, होली का हर रंग मुबारक।

सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोलीसर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह वाह, मुबारक हो आपको हैप्पी होली।

लाल गुलाबी नीला पीला हाथों में रंग लिए समेटलाल, गुलाबी, नीला, पीला हाथों में रंग लिए समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी, कर के मीठी भेंट।

रंगों के होते कई नाम कोई कहे पीला कोई कहे लालरंगों के होते कई नाम, कोई कहे पीला कोई कहे लाल,
सारे ग़मों को भूल जाओ और उडाओ गुलाल।

खूब मनाएंगे जश्न आ गई होली हैखूब मनाएंगे जश्न, आ गई होली है,
लगाने सबको होली के रंग, घूम रही यारों की टोली है।

रंग नहीं थी उम्मीद उमंग नहीं थी खुशियों की कोई भंग नहीं थीरंग नहीं थी उम्मीद उमंग नहीं थी, खुशियों की कोई भंग नहीं थी,
ऐसी थी तकदीर मेरी कि, होली की हुर्दंग नहीं थी।

सात रंग लिए आई होली गांव शहर में छायी होलीसात रंग लिए आई होली, गांव शहर में छायी होली,
रंगों में डूबे साथी सजनी, हैप्पी रंगों की होली।

होली होली होती है दीवाली मत समझनाहोली होली होती है, दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना।

रंगो की फुहार है गीत की बहार हैरंगो की फुहार है, गीत की बहार है,
बनता जो प्यार है, होली का त्यौहार है।


Categories