Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Holi Status in Hindi & English Happy Holi Status in Hindi - हिंदी हैप्पी होली स्टेटस

मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज

मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आजमोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भिगा देंगे आज।

सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी थी ये होलीसुबह रंगीली, शाम रंगीली, ऐसी थी ये होली,
सब पर बरसे रंग कई, पर खाली थी मेरी झोली।

सारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हमसारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हम,
इस तरह होली आज मनायेंगें हम।

हंसी की अबीर से रंगे आपके गालहंसी की अबीर से रंगे आपके गाल,
ये होली आपके लिए जो खुशियां लाए।

आ तुझे भीगा दें ज़रा तुझे प्यार के रंग लगा दें जराआ तुझे भीगा दें ज़रा, तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने, किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।

खूब मनाएंगे जश्न आ गई होली हैखूब मनाएंगे जश्न, आ गई होली है,
लगाने सबको होली के रंग, घूम रही यारों की टोली है।

रंगो की बौछार नहीं नज़रो की इनायत ही काफी हैरंगो की बौछार नहीं नज़रो की इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है।

वो बात करने तक को राजी़ नही हैवो बात करने तक को राजी़ नही है,
और हम होली पर उन्हें रंग लगाने की हसरत जमाये बैठे है।

इश्क की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमनेइश्क की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।

इश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमनेइश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग हमारा होता।

कुदरत का हर रंग आप पर बरसेकुदरत का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे।

कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होलीकभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली,
ए मेरे यार, आप सबको मुबारक हो ये होली।

कुछ तो मैं करूंगा ऐसा जिससे हो जाएगा कमालकुछ तो मैं करूंगा ऐसा जिससे हो जाएगा कमाल,
और देख लेना इस होली करूंगा मैं धमाल।

होली में और भी रंग होगा मेरा पिया जब मेरे संग होगाहोली में और भी रंग होगा,
मेरा पिया जब मेरे संग होगा।

झूम रहा संसार खुशियों की बहार शुभ हो आपको होली का त्यौहारझूम रहा संसार, खुशियों की बहार,
शुभ हो आपको होली का त्यौहार।

आज मुबारक कल मुबारक होली का हर पल मुबारकआज मुबारक कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में, होली का हर रंग मुबारक।

रंगों के होते कई नाम कोई कहे पीला कोई कहे लालरंगों के होते कई नाम, कोई कहे पीला कोई कहे लाल,
सारे ग़मों को भूल जाओ और उडाओ गुलाल।

होली आती याद दिलाती रंगो से तन मन सहलातीहोली आती याद दिलाती, रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे-भीगे गीत सुनाती पिचकारी से रंग बरसाती।

मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आजमोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भिगा देंगे आज।

पिचकारी की धार गुलाल की बौछारपिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार।

मेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ है मस्ती है ठिठोली हैमेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ है, मस्ती है ठिठोली है,
बिना मेरे प्यारी जानेमन के, क्या सूनी–सूनी होली है।


Categories