Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Holi Status in Hindi & English Happy Holi Status in Hindi - हिंदी हैप्पी होली स्टेटस

रंग नहीं थी उम्मीद उमंग नहीं थी खुशियों की कोई भंग नहीं थी

रंग नहीं थी उम्मीद उमंग नहीं थी खुशियों की कोई भंग नहीं थीरंग नहीं थी उम्मीद उमंग नहीं थी, खुशियों की कोई भंग नहीं थी,
ऐसी थी तकदीर मेरी कि, होली की हुर्दंग नहीं थी।

जिंदगी की सारी खुशियां आपके ऊपर रंग बनकर बरस जाएजिंदगी की सारी खुशियां, आपके ऊपर रंग बनकर बरस जाए,
आपको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाजों में कुछ रंग उड़ रहे एहसासों मेंकुछ रंग बिखरे हैं अल्फाजों में, कुछ रंग उड़ रहे एहसासों में,
हर रंग आज छू कर तुम्हें, घुल के समा रहे हैं मेरी सांसों में।

लाल गुलाबी नीला पीला हाथों में रंग लिए समेटलाल, गुलाबी, नीला, पीला हाथों में रंग लिए समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी, कर के मीठी भेंट।

होली में हो गया है मेरा बुरा हालहोली में हो गया है मेरा बुरा हाल,
रंगों से भिगोकर तुम्हे कर देंगे बेहाल।

वसंत ऋतु की बहार चली पिचकारी उड़ा है गुलालवसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होलीकभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली,
ए मेरे यार, आप सबको मुबारक हो ये होली।

दिन रंगीन रंगीली रात  दिल में रह गयी दिल की बातदिन रंगीन, रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात,
कैसे सह पाऊ मैं पगली, मिले जो मुझको कई आघात।

रंग नहीं थी उम्मीद उमंग नहीं थी खुशियों की कोई भंग नहीं थीरंग नहीं थी उम्मीद उमंग नहीं थी, खुशियों की कोई भंग नहीं थी,
ऐसी थी तकदीर मेरी कि, होली की हुर्दंग नहीं थी।

कुछ तो मैं करूंगा ऐसा जिससे हो जाएगा कमालकुछ तो मैं करूंगा ऐसा जिससे हो जाएगा कमाल,
और देख लेना इस होली करूंगा मैं धमाल।

कुदरत का हर रंग आप पर बरसेकुदरत का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे।

बदरी छाई है फागुन की फिर हुड़दंग मचाएंगेबदरी छाई है फागुन की, फिर हुड़दंग मचाएंगे,
एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे।

होली में और भी रंग होगा मेरा पिया जब मेरे संग होगाहोली में और भी रंग होगा,
मेरा पिया जब मेरे संग होगा।

सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी थी ये होलीसुबह रंगीली, शाम रंगीली, ऐसी थी ये होली,
सब पर बरसे रंग कई, पर खाली थी मेरी झोली।

आ तुझे भीगा दें ज़रा तुझे प्यार के रंग लगा दें जराआ तुझे भीगा दें ज़रा, तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने, किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।

होली के औजार कई है जोड़ने वाले तार कई हैहोली के औजार कई है, जोड़ने वाले तार कई है,
रंग बिरंगे बदल से, होने के बौछार कई है।

तुम्हारे बगैरकिस बात की होलीतुम्हारे बगैर, किस बात की होली,
बस एक दिन था, जैसे-तैसे गुज़र गया।

सारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हमसारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हम,
इस तरह होली आज मनायेंगें हम।

दिलो के मिलने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम हैदिलो के मिलने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगो में डूब जाने का मौसम है।

गुलजार खिले हों परियों के और मंजिल की तैयारी होगुलजार खिले हों परियों के, और मंजिल की तैयारी हो,
कपड़ों पर रंग के छीटों से खुश रंग अजब गुलकारी हो।

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमाररंगों के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार।


Categories