Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Holi Status in Hindi & English Happy Holi Status in Hindi - हिंदी हैप्पी होली स्टेटस

पिचकारी की धार गुलाल की बौछार

पिचकारी की धार गुलाल की बौछारपिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार।

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमाररंगों के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार।

कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होलीकभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली,
ए मेरे यार, आप सबको मुबारक हो ये होली।

खुशी मिले उमंग मिले इस होलीखुशी मिले उमंग मिले इस होली,
आपको ज़िन्दगी के सारे रंग मिले।

मेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ है मस्ती है ठिठोली हैमेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ है, मस्ती है ठिठोली है,
बिना मेरे प्यारी जानेमन के, क्या सूनी–सूनी होली है।

रंगो की फुहार है गीत की बहार हैरंगो की फुहार है, गीत की बहार है,
बनता जो प्यार है, होली का त्यौहार है।

कुछ तो मैं करूंगा ऐसा जिससे हो जाएगा कमालकुछ तो मैं करूंगा ऐसा जिससे हो जाएगा कमाल,
और देख लेना इस होली करूंगा मैं धमाल।

लाल हो या पीला हरा हो या नीला सुखा हो या गिलालाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला,
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला।

इश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमनेइश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग हमारा होता।

सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोलीसर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह वाह, मुबारक हो आपको हैप्पी होली।

गुलजार खिले हों परियों के और मंजिल की तैयारी होगुलजार खिले हों परियों के, और मंजिल की तैयारी हो,
कपड़ों पर रंग के छीटों से खुश रंग अजब गुलकारी हो।

खूब मनाएंगे जश्न आ गई होली हैखूब मनाएंगे जश्न, आ गई होली है,
लगाने सबको होली के रंग, घूम रही यारों की टोली है।

लाल गुलाबी नीला पीला हाथों में रंग लिए समेटलाल, गुलाबी, नीला, पीला हाथों में रंग लिए समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी, कर के मीठी भेंट।

तुम्हारे बगैरकिस बात की होलीतुम्हारे बगैर, किस बात की होली,
बस एक दिन था, जैसे-तैसे गुज़र गया।

होली में और भी रंग होगा मेरा पिया जब मेरे संग होगाहोली में और भी रंग होगा,
मेरा पिया जब मेरे संग होगा।

दिल ने एक बार और हमारा कहना माना हैदिल ने एक बार और हमारा कहना माना है,
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है।

मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आजमोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भिगा देंगे आज।

सारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हमसारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हम,
इस तरह होली आज मनायेंगें हम।

इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायेंइस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायें,
सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जायें।

झूम रहा संसार खुशियों की बहार शुभ हो आपको होली का त्यौहारझूम रहा संसार, खुशियों की बहार,
शुभ हो आपको होली का त्यौहार।

इश्क की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमनेइश्क की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।


Categories