Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Holi Status in Hindi & English Happy Holi Status in Hindi - हिंदी हैप्पी होली स्टेटस

श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार

श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहारश्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार,
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार, हर तरफ हो रंगो की बहार।

होली में और भी रंग होगा मेरा पिया जब मेरे संग होगाहोली में और भी रंग होगा,
मेरा पिया जब मेरे संग होगा।

दिन रंगीन रंगीली रात  दिल में रह गयी दिल की बातदिन रंगीन, रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात,
कैसे सह पाऊ मैं पगली, मिले जो मुझको कई आघात।

हंसी की अबीर से रंगे आपके गालहंसी की अबीर से रंगे आपके गाल,
ये होली आपके लिए जो खुशियां लाए।

दिलो के मिलने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम हैदिलो के मिलने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगो में डूब जाने का मौसम है।

होली आती याद दिलाती रंगो से तन मन सहलातीहोली आती याद दिलाती, रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे-भीगे गीत सुनाती पिचकारी से रंग बरसाती।

इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायेंइस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायें,
सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जायें।

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमाररंगों के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार।

कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होलीकभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली,
ए मेरे यार, आप सबको मुबारक हो ये होली।

होली में हो गया है मेरा बुरा हालहोली में हो गया है मेरा बुरा हाल,
रंगों से भिगोकर तुम्हे कर देंगे बेहाल।

आ तुझे भीगा दें ज़रा तुझे प्यार के रंग लगा दें जराआ तुझे भीगा दें ज़रा, तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने, किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।

होली होली होती है दीवाली मत समझनाहोली होली होती है, दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना।

सारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हमसारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हम,
इस तरह होली आज मनायेंगें हम।

मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आजमोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भिगा देंगे आज।

सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी थी ये होलीसुबह रंगीली, शाम रंगीली, ऐसी थी ये होली,
सब पर बरसे रंग कई, पर खाली थी मेरी झोली।

होली के औजार कई है जोड़ने वाले तार कई हैहोली के औजार कई है, जोड़ने वाले तार कई है,
रंग बिरंगे बदल से, होने के बौछार कई है।

होली के रंगों की ना होती कोई जातहोली के रंगों की ना होती कोई जात,
वो तो लाते हैं बस खुशियों की सौगात।

ज़माने के लिए तो कुछ दिन बाद होली हैज़माने के लिए तो कुछ दिन बाद होली है,
लेकिन मुझे तो रोज़ रंग देती हैं यादें उसकी।

वसंत ऋतु की बहार चली पिचकारी उड़ा है गुलालवसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

लाल गुलाबी नीला पीला हाथों में रंग लिए समेटलाल, गुलाबी, नीला, पीला हाथों में रंग लिए समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी, कर के मीठी भेंट।

तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ परतेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर,
वो उतरे तो खेलूं होली।


Categories