Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Shayari Sad Shayari For Girls

Sad Shayari Images For Girls in Hindi - सॅड शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी

Share :


मैंने पूछा उनसे भुला दिया मुझको कैसेमैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे?
चुटकियाँ बजा के वो बोले… ऐसे, ऐसे, ऐसे।

दुश्मनों की अब किसे जरूरत हैदुश्मनों की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए।

ये दिल अब किसी का ऐतबार नहीं करताये दिल अब किसी का ऐतबार नहीं करता,
करता है नफ़रतें मगर प्यार नहीं करता।

वफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवावफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवा,
हमें जब भी प्यार हुआ बेकदरों से हुआ।

खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुमखफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम,
लगता है तुम्हे हम ज़िंदा अच्छे नहीं लगते।

हाल ऐ दिल बयां ना कर पाएंगेहाल ऐ दिल बयां ना कर पाएंगे,
ज़िन्दगी तुझ बिन किस तरह बिताएंगे,
हमको आता ही नहीं जीना तेरे बगैर,
हम तो तुम्हारे बिन मर ही जायेंगे।

युं तो गलत नही होते अंदाज चेहरों के लेकिनयुं तो गलत नही होते अंदाज चेहरों के लेकिन
लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है।

एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसेएक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।

अक्सर वही लोग हम पर वार करते हैंअक्सर वही लोग हम पर वार करते हैं,
जिनपर हम हद से ज्यादा ऐतबार करते हैं।

लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भीलिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया।

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरीबेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क मेंनींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता।

बहुत समझाती हूँ मैं इस दिल को कीबहुत समझाती हूँ मैं इस दिल को की,
जिस रास्ते मैं कांटे हो उस रस्ते नहीं जाना है,
वहां धोके की दुनिया है और धोखा नहीं खाना है।

काश वो समझते इस दिल की तड़प कोकाश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दोतुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले।

तुम दोस्ती को मोहब्बत में बदलना चाहते थेतुम दोस्ती को मोहब्बत में बदलना चाहते थे,
देखा इस मोहब्बत ने हमें दूर कर दिया।

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दियाएहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया।

हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमकोहमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो।

तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आयातुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया।

हर सिग्नल तेरी याद दिलाता हैहर सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था।

बस आंखों ने रोना छोड़ा हैबस आंखों ने रोना छोड़ा है,
दिल तो आज भी तेरे लिए रोता है।

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत काबड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।

मेरे ज़ज्बात की कदर ही कहाँमेरे ज़ज्बात की कदर ही कहाँ,
सिर्फ इलज़ाम लगाना ही उनकी फितरत है।

इतनी फुर्सत किसको है जो हमारी याद में आंसू बहायेइतनी फुर्सत किसको है,
जो हमारी याद में आंसू बहाये,
कोई नहीं इस दुनिया में,
जो हमे इस तरह से चाहे।

इंतजार उसका जिस को अहसास तक नहींइंतजार उसका जिस को अहसास तक नहीं,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है जिसका रास्ता बहुत खराब हैतेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

हर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुलाहर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले।

प्यार करके जताए ये जरुरी तो नहींप्यार करके जताए ये जरुरी तो नहीं,
याद करके कोई बताए ये जरुरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आए ये जरुरी तो नहीं।

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थेजो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
दिल की उम्मीदों का हौंसला तो देखो।

सोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगासोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगा,
मंजिल तो सामने होगी पर रास्ता न होगा।

किसके पास है इतना समय जो हमें याद कर सकेकिसके पास है इतना समय जो हमें याद कर सके,
कोई नहीं है इतना सच्चा जो दिल से प्यार कर सके।

पता ही नहीं चला कब वो दोस्त से प्यार बन गयापता ही नहीं चला कब वो दोस्त से प्यार बन गया,
साथ गुजरा हुआ कुछ पल आज यादगार बन गया,
कर न सके उनसे इज़हार हम इस बात का,
और देखते ही देखते वह किसी और के दिलदार बन गया।

इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंनेइस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।

दिल से खेलना तो हमे भी आता हैदिल से खेलना तो हमे भी आता है,
लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए,
वो खेल हमे पसंद नही।

एक खेल रत्न उसको भी दे दोएक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से।

आवाज नहीं होती दिल टूटने कीआवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है।

ग़म हूँ दर्द हूँ साज़ हूँ या आवाज़ हूँग़म हूँ, दर्द हूँ, साज़ हूँ, या आवाज़ हूँ,
बस जो भी हूँ तुम बिन बहुत उदास हूँ।

बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होताबनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता,
जब बी देखता वो अपने हाथों को,
उसे हमारा ख़याल तो आया होता।

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभीनिकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।

नहीं बता सकती हूँ की क्या हाल दिल का मेरा हैनहीं बता सकती हूँ की,
क्या हाल दिल का मेरा है,
बस इतना समझ लो तुम बिन,
ना ज़िन्दगी में मेरे सवेरा है।

बहुत साल बीत गये तुम्हे देखे बिनाबहुत साल बीत गये तुम्हे देखे बिना,
आज भी सपने बस तेरे आते हैं।

मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वालामिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता।

कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवाकोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता नहीं यहां खुदा के सिवा,
मैंने भी जिंदगी को बहुत करीब से देखा है,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आंसुओं के सिवा।

नहीं डर लगता मुझे अब गैरों सेनहीं डर लगता मुझे अब गैरों से,
क्यों की मिला है दर्द मुझे अपनों से।

दिल पर किसी के यु ऐतबार न करोदिल पर किसी के यु ऐतबार न करो,
दिल से किसी का इंतज़ार न करो,
कांटे ही कांटे है इस राह में,
हद से भी ज़्यादा किसी से प्यार न करो।

दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करोदिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो,
थोड़ा सा तो रहने दो, मुझ पर एहसान अपना।

आज हम है कल हमारी यादें होगीआज हम है कल हमारी यादें होगी,
जब हम न होंगे तब हमारी बातें होगी,
कभी पल्टाओगे ज़िन्दगी के ये पन्ने तो,
शायद आप की आँखों से भी बारिश होगी।

हाथ थामकर तुम्हारा नाव पर सवार हो गयी थी मैंहाथ थामकर तुम्हारा नाव पर सवार हो गयी थी मैं,
अब जो छोड़ोगे हाथ बीच भँवर में तो कहाँ जाऊंगी मैं।

है कोई वकील इस जहान मेंहै कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको।

हमें सताने की जरुरत क्या थीहमें सताने की जरुरत क्या थी,
दिल मेरा जलाने की जरुरत क्या थी,
इश्क़ नहीं था मुझसे तो कह दिया होता,
मजाक मेरा यु बनाने की जरुरत क्या थी।




Categories