Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Good Night Quotes in Hindi & English Good Night Love Quotes in Hindi - गुड नाईट लव कोट्स इन हिंदी

जितने भी लोगों से मैं मिला हूँ आप सबसे प्यारे हो

जितने भी लोगों से मैं मिला हूँ आप सबसे प्यारे होजितने भी लोगों से मैं मिला हूँ, आप सबसे प्यारे हो। Good Night!

चाहे दूर हो या पास ये दिल तुम्हारे पास ही हैचाहे दूर हो या पास ये दिल तुम्हारे पास ही है। शुभ रात्रि!

आपकी जिंदगी की हर रात सुनहरे ख्वाबों से भरी होआपकी जिंदगी की हर रात सुनहरे ख्वाबों से भरी हो। शुभ रात्रि!

एक मुस्कुराती तस्वीर है मेरे पास जो मुझे मुस्कुराने की वजह देती हैएक मुस्कुराती तस्वीर है मेरे पास जो मुझे मुस्कुराने की वजह देती है। Good Night!

ये चाँद मेरा है किसी और का नहींये चाँद मेरा है किसी और का नहीं, तू मेरी है किसी और की नहीं। Good Night!

याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही हैयाद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है, उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ, आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ। शुभ रात्रि!

चलो अब सोते है कल फ़िर एक कहानी लिखेंगेचलो अब सोते है, कल फ़िर एक कहानी लिखेंगे। शुभ रात्रि!

जितने भी लोगों से मैं मिला हूँ आप सबसे प्यारे होजितने भी लोगों से मैं मिला हूँ, आप सबसे प्यारे हो। Good Night!

सपनों से प्यार करने वालों को अक्सर रात को नींद नहीं आतीसपनों से प्यार करने वालों को अक्सर रात को नींद नहीं आती। Good Night!

अपनों से मिलना और बोलचाल जरूरी हैअपनों से मिलना और बोलचाल जरूरी है, वरना कितना भी पेंट करवा लो,
दीवारें कभी नहीं बोलती। Good Night!

तुम कहो तो तुम पर भी एक गजल लिख दूँतुम कहो तो तुम पर भी एक गजल लिख दूँ, अपना हमसफ़र न सही तुम्हे मुसाफिर लिख दूँ। Good Night!

चाँद की चांदनी आपके आँगन को सजाएचाँद की चांदनी आपके आँगन को सजाए, आपकी नींद में प्यारे-प्यारे ख्वाब आए, और आप रात में भी धीरे-धीरे से मुस्कुराएं। शुभ रात्रि!

जब रात याद आउंगा मैं तब तकिए को सिर पे रखना तुमजब रात याद आउंगा मैं तब तकिए को सिर पे रखना तुम, और आंख बन्द करते हि तुझको छूकर गुज़रु मैं। शुभ रात्रि!

चाँद पर है लाइट अब हो गयी है नाईटचाँद पर है लाइट, अब हो गयी है नाईट, तो बंद करो अब ट्यूबलाइट, और प्यार से बोलो गुड नाईट। Good Night!

हर रात सिर्फ आपकी ही बात होती हैहर रात सिर्फ आपकी ही बात होती है, जब नज़रों से नजरें दो चार होती है। शुभ रात्रि!

तेरी याद में रात भर जागना भी मंजूर हैतेरी याद में रात भर जागना भी मंजूर है, तेरे ख्यालों में जो मजा है वह नींद में कहां। शुभ रात्रि!

काश मैं गुड नाईट मैसेज भेजने  की बजाए आपके पास ही होताकाश मैं गुड नाईट मैसेज भेजने की बजाए आपके पास ही होता। Good Night!

शौक नहीं तुम्हारे ख्वाब है जो रात को सोने नहीं देतेशौक नहीं, तुम्हारे ख्वाब है, जो रात को सोने नहीं देते। शुभ रात्रि!

आपके सपने भी आपकी किस की तरह हो मीठे और मुलायमआपके सपने भी आपकी किस की तरह हो, मीठे और मुलायम। Good Night!

चेहरा हसीं गुलाबो से मिलता जुलता हैचेहरा हसीं गुलाबो से मिलता जुलता है, नशा पीने से ज्यादा तुझे देखने से चढ़ता है। शुभ रात्रि!

अपनी आंखें बंद करो मन को शांत करो और प्यारे प्यारे सपने देखोअपनी आंखें बंद करो, मन को शांत करो और प्यारे प्यारे सपने देखो। Good Night!


Categories